कासगंज (मोहनपुरा) । बरेली मथुरा मार्ग स्थित मोहनपुरा के समीपवर्ती गांव बेरी हरनामपुर में स्व. खचेर सिंह चौहान की पुण्य स्मृति में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बुजुर्ग, विधवा एवं आर्थिक रूप से कमजोर 101 महिलाओं को साड़ी , गुड़ तिल एवं कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया। मुख्य संयोजक वयोवृद्ध रामकली देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी परिजनों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश मिश्र से. नि. प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम आयोजक कुलदीप सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष यू पी जेल्स एसोसिएशन को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं विशिष्ट अतिथि सत्य पाल सिंह पुंढीर से. नि.प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम आयोजक को इस तरह समाज सेवा का बीड़ा उठाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि बाहर नौकरी करने के बाद भी जन्मस्थली से अटूट जुड़ाव ही मुझे प्रेरित करता है।
मकर संक्रांति के पावन पर्व आयोजित हुए इस कार्यक्रम में श्यामबाबू सिंह चौहान, सरोज देवी, आर.बी. सिंह चौहान, सुधा चौहान एवं राहुल चौहान पत्रकार दैनिक जागरण दिल्ली प्रदेश ने उपस्थित दिव्यांग पुरुषों को भी वस्त्र, तिल गुड़ एवं कैलेंडर भेंट कर पुण्य लाभ कमाया। साथ ही उपस्थित सभी जन समूह को खिचड़ी एवं हलवा का प्रसाद रूप में वितरण कराया गया। अत्यधिक शीतलहर के बावजूद स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज कर सहभागिता की।
जुगल किशोर, पवन कुमार, दीपेश पुंढीर, सुखराम यादव, संजीव पुंढीर शिवम टेंट हाउस, दुष्यंत, सत्य प्रकाश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।