कासगंज । राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी स्थित कस्बा मोहनपुरा में रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।
कलश यात्रा का शुभारंभ किरन देवी इंटर कॉलेज से हुआ। यात्रा में सरस्वती विद्या मंदिर मोहनपुरा के भैया बहिनों ने घोष के साथ अपनी सहभागिता निभाई। उनके पीछे मातृ शक्ति कलश लेकर चल रही थीं और अंत में अक्षत लिए श्री राम की झांकी थी।
22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाली भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे प्रदेश में घर घर तक पूजित अक्षत को पहुंचाया जा रहा है। इसी के अनुसार देश विदेश में भी भक्तिमय माहौल छाया हुआ है और विभिन्न माध्यमों से लोग उत्सव मना रहे हैं।
अत्यंत ठंड के बावजूद स्थानीय नागरिकों ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुण्य लाभ कमाया। यात्रा के दौरान जमकर जय श्री राम के नारे लगाए गए और डी जे पर बज रही रामधुन ने माहौल को पूरी तरह भक्ति से सराबोर कर दिया। हाथों में ध्वज लिए और थिरकते हुए लोग श्री राम भक्ति में रंगे हुए थे।
मुख्य बाजार के बाद पूरे कस्बे में भ्रमण कर अक्षत वितरण भी किया गया। इसके उपरांत श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर पर कलश यात्रा का समापन हुआ। भ्रमण के दौरान स्थानीय मोहनपुरा पुलिस चौकी का पूर्ण सहयोग रहा जिससे बाजार एवं मुख्य मार्ग पर जाम की कोई स्थिति न बन सके।
इस दौरान डॉ नरेश नंदन विभाग प्रचार प्रमुख, हरी शंकर गोला, रेवाशंकर, विजय पुंढीर, दीपक मिश्र, शेखर राठौर, हरप्यारी, विनोद गोला, बबलू ठाकुर, अतुल माहेश्वरी, राहुल पुंढीर, आयुष पुंढीर, विकास गोला, सुरेंद्र सिंह, लता चौहान, शालू, नेहा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे।