यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: 6 महीने के भीतर दोबारा होगी परीक्षा

Honey Chahar
2 Min Read

सीएम योगी ने रद्द यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को 6 महीने के भीतर दोबारा कराने का आदेश दिया

17 और 18 फरवरी को हुई थी परीक्षा

48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी

परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हो रहे थे प्रदर्शन

सीएम योगी ने कहा, युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रद्द की गई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को 6 महीने के भीतर दोबारा कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले समाज विरोधी लोग किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।

See also  अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा आगरा की किरावली में हुई बैठक

17 और 18 फरवरी को आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थियों द्वारा जगह-जगह धरना प्रदर्शन करते हुए परीक्षा रद्द किए जाने की मांग की जा रही थी। अभ्यर्थियों का आरोप था कि परीक्षा में धांधली हुई है और पेपर लीक हुआ है।

See also  आगरा में गांजे का जखीरा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा, “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।”

उन्होंने कहा, “युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरता कार्रवाई होना सुनिश्चित की जाएगी।”

See also  Agra News : जुआ खेलने का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला का रेता गला, हालत गंभीर
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.