सुमित गर्ग अग्रभारत,
खेरागढ़। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को लेकर गुरुवार को खेरागढ़ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई।जिसमें शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक सुझाव दिए गए।
बैठक में एसएसआई शिवेन्द्र कुमार ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तथा 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व भी है उन्होंने अपील की है कि सभी समुदाय के लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस प्रशासन की नजर सभी लोगों पर है कुछ भी संदेश होने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करें।
इस मौके पर एसआई धीरेन्द्र सिंह,राजीव कुमार,समाज सेवी माधव गर्ग,पत्रकार महेश गर्ग,मनीष मिश्रा,सुमित गर्ग,उत्कर्ष गर्ग,मनोज तौमर शिव कुमार सिंघल,बंटू कुशवाह,केके मित्तल सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
