Ramlala Pran Pratisha : आगरा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर आतिशबाजी के लिए सजा बाजार, जानें प्रशासन ने कहां लगवाई हैं बम पटाखे, ​बम की लड़ी, फुलझड़ी की दुकानें

Ramlala Pran Pratisha : आगरा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर आतिशबाजी के लिए सजा बाजार, जानें प्रशासन ने कहां लगवाई हैं बम पटाखे, ​बम की लड़ी, फुलझड़ी की दुकानें

Honey Chahar
2 Min Read

आगरा में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। सोमवार को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आतिशबाजी चलेगी। इसके लिए लोग बम पटाखे खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने बम पटाखों की बिक्री के लिए 10 अस्थायी लाइसेंस दिए हैं। जीआईसी मैदान में बम पटाखों की 10 दुकानें लगाई गई हैं। 22 जनवरी को जीआईसी मैदान पर बम पटाखे की दुकानें लगी रहेंगी।

बम पटाखों की बिक्री के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं। दुकानों से ग्रीन बम पटाखों की ही बिक्री की जा सकेगी। दुकानों के बीच की दूरी कम से कम 10 फुट सुनिश्चित की जाएगी। स्थल के आवंटन उपरांत दुकानों के चिन्हीकरण की कार्यवाही सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट/सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। आवंटी द्वारा उक्त स्थल की मुख्य अग्निशमन अधिकारी से एन०ओ०सी० स्वयं प्राप्त करनी होगी। आवंटित स्थल पर आवश्यक विद्युत, अग्निशमन, पर्किग का कार्य आवंटी द्वारा स्वयं सुनिश्चित कराया जाएगा, खुले विद्युत तार नहीं होने चाहिए।

See also  UP का माहौल ख़राब करने की शाजिश, राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो वायरल, एक्शन में पुलिस

आगरा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बम पटाखों की खरीदारी करते समय सुरक्षा के नियमों का पालन करें। बच्चों को बम पटाखों के आसपास न जाने दें और उनसे बम पटाखों को छूने न दें।

See also  मथुरा के राज कुमार ने मिस्टर ओलंपिया बॉडीबिल्डिंग का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन
Share This Article
Leave a comment