खेरागढ़। आज श्री पूरन चंद रमेश चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खैरागढ़ में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसका ध्वजारोहण ग्राम पंचायत खानपुर के प्रधान गोविंद राजपूत ने किया। मुख्य अतिथि खैरागढ़ क्षेत्र के विधायक भगवान सिंह कुशवाह एवं खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूज्य संत श्री राधिकानंद महाराज रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का बैज लगाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रामनिवास शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय समिति के सदस्य, पूर्व छात्र परिषद के सदस्य एवम अभिभावक बंधु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छोटे-छोटे भैया बहनों ने विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें रामचंद्र जी पर आधारित मनोहर कार्यक्रम किए।
विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार ने सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।