आगरा । जीवन शक्ति फाउंडेशन द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा शक्ति केंद्र का पहला वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर-2 आवास विकास कॉलोनी स्थित झुग्गी-झोपडी के बच्चो की पाठशाला कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक बलवीर सिंह राठौर, मुख्य अतिथि पार्षद संजीव सिकरवार, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद प्रदीप तौमर और सामाजिक कार्यकर्त्ता नरेश पारस ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रव्जलित करके किया। कार्यकम की शुरूआत दीया और चिकासी ने गणेश वंदना से की गयी।
अध्यक्ष विश्वदीप सिंह राठौर ने बताया कि शिक्षा का अधिकार थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव में झुग्गी-झोपडी के बच्चो एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुतिओं से सभी का मन मोह लिया। बच्चो ने हनुमान चालीसा को संगीतमय अंदाज में प्रस्तुत किया। बच्चो ने इतनी सी हंसी…, हवा हवाई.. जय हो.. खाइके पान बनारस वाला.., मुंडा थोड़ा ऑफ बीट है…, मेरा नाम चीन चीन चू… आदि बॉलीवुड गानों पर तालियां बजने पर मजबूर कर दिया। अपने नन्हे मुन्नों की परफॉर्मेंस देख अभिभावक और अतिथि भाव विभोर हुए बिना नही रह सके। मंच संचालन अभिनव मित्रा ने किया। सभी का धन्यवाद प्रबंधक आकाश सिंह राठौर ने दिया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, मीणा सिंह, अहिवरन सिंह, यद्दुवेंद सिंह चौहान, रामकृपाल, दिया, मोनिका, शिल्पी, पारुल, अनुज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।