महाराणा प्रताप की मूर्ति का पर्यटन मंत्री ने किया अनावरण

Jagannath Prasad
2 Min Read

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने राजा के ताल चौराहे पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन ठाकुर महासभा की वीरांगनाओं ने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के पास अपनी खुशी जाहिर की और महाराणा प्रताप जी की गाथाओं का व्याख्यान किया।

महासभा के उच्च पदाधिकारी और वीरांगनाएं भी मौजूद रहीं। ठाकुर महासभा की राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी सिकरवार, राष्ट्रीय स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय सचिव (वीरांगना) नीलम तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीरांगना दीपसीखा भदोरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह तोमर, प्रदेश सचिव जोर सिंह सिकरवार, ब्रज प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र पाल सिंह, ब्रज प्रदेश महामंत्री मनीष भदौरिया, ब्रज प्रदेश अध्यक्ष (युवा) युगल चौहान, जिला अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष पीरांगना अम्लता सिंह, महानगर अध्यक्ष मधु सिकरवार, मीडिया प्रभारी नीतू सिंह सिसोदिया, सक्रिय सदस्य प्रियल भदोरिया, सुमन चौहान, गीता सिंह, सरला तोमर, पार्वती सिंह सिकरवार, लक्ष्मी फाउंडेशन के संरक्षक शिव प्रताप सिंह सिकरवार, सदस्य परमवीर सिंह तोमर, लक्ष्मी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजर रोहित प्रताप सिंह सिकरवार, फीनिक्स ग्लास इंटरनेशनल के सी.ई.ओ ठाकुर तनिश सिंह तोमर और कई सर्व समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप जी की वीरता और त्याग को याद करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक अवसर था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित बातें हुईं:

  • पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महाराणा प्रताप जी के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला।
  • ठाकुर महासभा की वीरांगनाओं ने महाराणा प्रताप जी की गाथाओं का व्याख्यान किया।
  • उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *