युवती की दुराचार के बाद की गई हत्या

दुराचार

Rajesh kumar
2 Min Read
demo pic

मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र में तीन मई को अडींग नहर की पटरी पर युवती का अधजला शव मिला था। इसके अगले दिन राया क्षेत्र में युवका अधजला शव बरामद हुआ था। दोनों ही शवों की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवती की दुराचार के बाद हत्या की गई थी और शव को जलाया गया था। युवती की हत्या गला दबाकर की गई। पोस्टमार्टम के बाद स्लाइड जांच के लिए भेजी गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवती की हत्या शव मिलने के एक दिन पहले ही की गई थी। युवती के साथ मारपीट भी की गई। तीन पसली टूटी मिली हैं। स्लाइड जांच के बाद यह भी पता चल सकेगा कि सामूहिक दुष्कर्म तो नहीं हुआ। शव के पास ही युवती की जूती भी मिली है।

See also  आगरा : थाना अछनेरा में फिर से अवैध खनन का खेल जारी, पुलिस तंत्र फेल या मिलीभगत?

युवती का अधजला शव मिलने की सूचना पर एसएसपी शैलेश पांडेय भी मौके पर पहुंच गये थे। शव मिलने के स्थल की गहनता से जांच पड़ताल कर सबूत जुटाये गये थे। युवती ने नीले रंग का जींस और गुलाबी रंग की टॉप पहने हुई थी। कान में सोने की बाली थी और हाथ पर तीन स्टार का टेटू बना हुआ था।

See also  जल्द लागू हो अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट: एडवोकेट सरोज यादव
Share This Article
Leave a comment