Advertisement

Advertisements

युवती की दुराचार के बाद की गई हत्या

दुराचार

Rajesh kumar
2 Min Read
demo pic

मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र में तीन मई को अडींग नहर की पटरी पर युवती का अधजला शव मिला था। इसके अगले दिन राया क्षेत्र में युवका अधजला शव बरामद हुआ था। दोनों ही शवों की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवती की दुराचार के बाद हत्या की गई थी और शव को जलाया गया था। युवती की हत्या गला दबाकर की गई। पोस्टमार्टम के बाद स्लाइड जांच के लिए भेजी गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवती की हत्या शव मिलने के एक दिन पहले ही की गई थी। युवती के साथ मारपीट भी की गई। तीन पसली टूटी मिली हैं। स्लाइड जांच के बाद यह भी पता चल सकेगा कि सामूहिक दुष्कर्म तो नहीं हुआ। शव के पास ही युवती की जूती भी मिली है।

See also  उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन पर लग सकता है प्रतिबंध

युवती का अधजला शव मिलने की सूचना पर एसएसपी शैलेश पांडेय भी मौके पर पहुंच गये थे। शव मिलने के स्थल की गहनता से जांच पड़ताल कर सबूत जुटाये गये थे। युवती ने नीले रंग का जींस और गुलाबी रंग की टॉप पहने हुई थी। कान में सोने की बाली थी और हाथ पर तीन स्टार का टेटू बना हुआ था।

Advertisements

See also  UP: प्रेम विवाह से आहत छोटे भाई के बाद बड़े भाई ने भी दी जान, बहन की शादी से पहले मातम
See also  Agra Crime : सगी बहनों का पांच वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहे थे सगे भाई
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement