फरह ज्वैलर्स लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read

मथुरा। 18 अगस्त को फरह क्षेत्र में हुई ज्वैलर से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया है।

घटना के अनुसार, सुरेश ज्वैलर अपनी दुकान से आभूषण लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें रोककर डंडे से मारपीट की और उनसे आभूषणों वाला बैग छीनकर फरार हो गए थे।

इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में थाना फरह, थाना रिफाइनरी, सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया था।

See also  गांधी प्रतिमा की उपेक्षा पर जय हो संस्था का रोष, जीर्णोद्धार की मांग

पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर परखम ओल मार्ग से नगला जट्टा जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की। जब पुलिस टीम बदमाशों के पास पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया।

घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी पहचान बलजीत, ललित और चेतन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया सारा सामान, तीन तमंचे, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस टीम: इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह (थाना फरह), सोनू कुमार (थानाध्यक्ष रिफाइनरी), एसआई विकास शर्मा (सर्विलांस प्रभारी), और एसआई अभय शर्मा (स्वाट टीम प्रभारी) सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

See also  मुख्यमंत्री आवास योजना के बाद 32 लाभार्थियों को मिले स्वीकृत पत्र
Share This Article
Leave a comment