Agra News जगनेर – थाना जगनेर क्षेत्र के गांव नगला नंगू में रविवार देर रात एक मकान धराशाई हो गया। गृहस्वामी गंगा सिंह ने बताया कि रात के समय पूरा परिवार घर के आंगन में सो रहा था। लगभग तीन बजे अचानक दीवार गिरने की आवाज आई, जिससे पूरा परिवार जाग गया। देखा गया कि मकान की पीछे की दीवार गिर चुकी थी और पूरा मकान धराशाई हो गया था।
इस घटना की सूचना मिलने के बावजूद प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। प्रभावित परिवार सरकार से राहत की मांग कर रहा है।