सुमित गर्ग –
खेरागढ़- आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर खेरागढ़ में निज निवास पर नगर के प्रबुद्ध लोगों,शुभचिंतकों और सहयोगियों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ kek काटकर जन्मदिन मनाया।
मंगलवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके शुभचिंतक और सहयोगियों ने उनको बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की। सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर मेघराज सोलंकी,माधव गर्ग,सभासद विष्णु शर्मा,हृदयेश अग्रवाल,नरेश गोयल,पवन सिकरवार,धर्मेन्द्र चौहान,अमित बंटू वर्मा,सुरेन्द्र लवानियां,धर्मेन्द्र बबलू वर्मा,अनिल शर्मा वैध,अजीत गोयल,मनीष सिकरवार,यदुवीर सिंह ठेकेदार, देवेंद्र शर्मा वैध,रम्बोलाल गोयल,विष्णु त्यागी,संजय बंसल,नरेंद्र सिकरवार,नवीन राजावत,कोमल सिकरवार, शुभम गर्ग,सुनील बंसल,अजय जादौन,प्रमोद मित्तल,दशरथ सिंह राजपूत,राजेश गर्ग, बंटी गर्ग, बंटू कुशवाह, लक्ष्मी कुशवाह, देवेन्द्र सिकरवार,सूरज शर्मा,शिव कुमार सिंघल,आकाश चौहान सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थिति रहे।