आगरा। थाना हरिपर्वत पुलिस कमिश्नरेट ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो डुप्लीकेट चाबी बनाकर दो पहिया वाहनों की चोरी को अंजाम दिया करते थे। अभियुक्तों से पूंछ तांच के दौरान उन्होंने बताया कि आगरा से बाइक चोरी कर बॉर्डर पार कराकर राजस्थान भेजी जाती थीं। इन अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 10 दो पहिया वाहन जिनमे 9 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। इस मामले की पूरी जानकारी एसीपी आदित्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। पुलिस ने शतीर चोरों को गिरफ्तार कर इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है उम्मीद जताई जा रही है की वांछित अन्य अभियुक्त भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार,उ0नि0 योगेश कुमार और हरेन्द्र सिंह थाना हरीपर्वत अन्य ने शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का कार्य किया ।
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के हत्थे चढ़े 2 अंतरराज्यीय शातिर चोर, चोरी किए हुए 10 वाहन भी बरामद

फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment