फतेहपुर सीकरी, उत्तर प्रदेश: भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा आयोजित बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता में 176 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह परीक्षा एम बी डी कॉलेज दूरा में आयोजित की गई, जिसमें दस विद्यालयों के छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
Contents
विद्यालय के प्रबंधक अब्दुल जब्बार उर्फ भूरी सिंह ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश आगरा द्वारा यह प्रतियोगिता रविवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में एम बी डी कॉलेज, उ. प्रा. वि कन्या दूरा, नगला बले, ताजपुर नगरिया, दाऊदपुर, प्राथमिक वि. निनवाया, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय फतेहपुर सीकरी, राजकीय हाईस्कूल चौमा शाहपुर जैसे दस विद्यालयों के कुल 199 छात्रों को चयनित किया गया था। इनमें से 176 छात्र-छात्राओं ने बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया।
परीक्षा के प्रभारी वर्षा चाहर, रितु दुबे, और भरत सिंह की देखरेख में यह परीक्षा शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हुई। भरत सिंह ने बताया कि कुल 199 चयनित छात्रों में से 176 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 13 छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए।
इस बीच, जिला संगठन कमिश्नर गाइड कुसम वर्मा ने दूरा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण भी किया। उनका उद्देश्य परीक्षा की प्रक्रिया और उसकी व्यवस्था को सुनिश्चित करना था।
इस ज्ञान प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, इतिहास और विभिन्न विषयों के प्रति अपनी जानकारी को परखने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया, और इस आयोजन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा।
अशोक विहार इलाके में पुलिस और सर्तकता की टीम ने एक बैंक्वेट हॉल में चल…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से उनके निजी निवास पर हुई…
2025 will be the year of hope and faith, a time to strengthen Hindutva by…
Sign in to your account