अशोक विहार इलाके में पुलिस और सर्तकता की टीम ने एक बैंक्वेट हॉल में चल रहे जुआ अड्डे का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 36 महिलाओं समेत 157 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने यहां दाव पर लगे 21.60 लाख रुपये, चार हजार सिक्के और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में बैंक्वेट हॉल के मालिक मनीष तुली और मैनेजर चंदन भी शामिल है। वहीं दिल्ली में ही जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि सर्तकता टीम को बैंक्वेट हॉल की तीसरी मंजिल पर जुआ खेले जाने की जानकारी मिली।
सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और सर्तकता टीम ने बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा। वहां जाने के बाद पुलिस ने सूचना को पुख्ता किया।
छापेमारी के दौरान वहां सैकड़ों लोग मिले, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी और वे सभी जुआ खेल रहे थे। वहां बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने मौके से 36 महिला और 121 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने जुआ पर लगी रकम और जुआ खेलने का सामान जब्त कर लिया।