भव्य समारोह में ‘वर्ल्ड बोसिया चैलेंजर सीरीज-2024’ के पदक विजेता जतिन कुमार कुशवाह का हुआ सम्मान

Praveen Sharma
3 Min Read
भव्य समारोह में 'वर्ल्ड बोसिया चैलेंजर सीरीज-2024’ के पदक विजेता जतिन कुमार कुशवाह का हुआ सम्मान

आगरा – ताजनगरी के अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी जतिन कुमार कुशवाह ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन करते हुए ‘वर्ल्ड बोसिया चैलेंजर सीरीज-2024’ में दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस शानदार उपलब्धि पर आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जतिन को उनके प्रेरणादायक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य और रजत पदक की प्राप्ति

एफमेक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जतिन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सफलता के बारे में जानकारी साझा की। वर्ल्ड बोसिया चैलेंजर सीरीज-2024 का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक बहरीन में किया गया था, जिसमें विभिन्न देशों के पैरालंपिक खिलाड़ी अपने-अपने पदक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आगरा के जतिन कुमार कुशवाह ने सीनियर वर्ग (बीसी-4 कैटेगरी) की एकल प्रतिस्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन और हंगरी के खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं, युगल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की पूजा गुप्ता के साथ मिलकर कजाकिस्तान को हराकर रजत पदक जीता।

See also  शादी का झांसा देकर पांच माह तक किया यौन शोषण

सम्मान समारोह में सम्मानित हुए जतिन

सम्मान समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, और इसके बाद एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने अपने उद्बोधन में जतिन की उपलब्धियों को साझा किया। इस कार्यक्रम में एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, कन्वीनर कैप्टन एएस राणा, उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, राजेश सहगल और सचिव ललित अरोड़ा ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर जतिन कुमार कुशवाह को सम्मानित किया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी जतिन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ₹5 लाख का चेक देकर सम्मानित किया था।

प्रेरणा स्रोत बने जतिन

सम्मान समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी जतिन कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष अंबा प्रसाद गर्ग, मनोज गुप्ता और आस्मा के अध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली ने जतिन को देश की भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम का संचालन नकुल मनचंदा ने किया।

See also  UP Crime News : महिला का रेप कर बनाया अश्लील Video, ब्लैकमेल कर करता रहा दुष्कर्म, पार्टी में दोस्तों के साथ मिलकर किया निर्वस्त्र, फिर…

मुख्य रूप से उपस्थित लोग

इस कार्यक्रम में जतिन के पिता तीरथ कुशवाह, एफमेक के अन्य सदस्य प्रदीप वासन, सुनील मनचंदा, सुनील जोशन, चंद्रमोहन सचदेवा, सुशील सचदेवा, विजय सामा, सुधीर गुप्ता, अनिरुद्ध तिवारी, एफएएफएम के रोमी मगन, रोमी लूथरा, मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत, कवि पवन आगरी, डॉ. आरएन शर्मा, सीसीएलए के महासचिव अजय शर्मा और कन्वीनर ब्रजेश शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

 

 

 

 

See also  शादी का झांसा देकर पांच माह तक किया यौन शोषण
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *