आगरा (फतेहपुर सीकरी) : मथुरा से सीकरी में बारात में आए कार सवार बारातियों और सिपाहियों के बीच मुख्य बाजार में मारपीट हुई। घटना कार हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई।
बीती रात मथुरा से सीकरी में आई बारात में शामिल कुछ बाराती कार से गूगल मैप के सहारे कस्बे के मुख्य बाजार में आ गए। नगर पालिका के पास दूसरी ओर से आ रही कार के आने से जाम की स्थिति बन गई। पास ही पुलिस चौकी से एक सिपाही आया और कार सवारों से कार हटाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
घटना के बाद पहुंची पुलिस बारातियों को लेकर चौकी में आई। यहां से थाने ले जाया गया। थाने में काफी देर तक गहमा गहमी बनी रही।
पुलिस द्वारा तीन बारातियों नारायण, मितेश शर्मा, एवं प्रदीप गौतम निवासीगण चंदनवन कॉलोनी मथुरा एवं आरक्षी रोहन कुमार हुआ बसमेश कुमार का सी एच सी पर भेज कर चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। घटना के संबंध में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।