आगरा (जैतपुर) : जैतपुर के एक गांव से 15 जनवरी को घर से लापता हुई युवती का अपहरण कर लिया गया है। युवती के पिता की तहरीर पर जैतपुर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।
15 जनवरी को, जैतपुर के एक गांव की 17 वर्षीय युवती घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तलाश के दौरान, परिजनों को पता चला कि खेडा राठौर के खेतलीपुरा गांव का राहुल नाम का युवक उसे बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है।
युवती के पिता ने राहुल के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष जैतपुर तरुण धीमान ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज कर युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
युवती और राहुल एक दूसरे को जानते थे। राहुल ने युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस युवती की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।