मिढ़ाकुर में अवैध मीट कटान का भंडाफोड़: कुख्यात जब्बार का बेटा सहित दो गिरफ्तार

मिढ़ाकुर में अवैध मीट कटान का भंडाफोड़: कुख्यात जब्बार का बेटा सहित दो गिरफ्तार

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा (मिढ़ाकुर) : मिढ़ाकुर में अवैध मीट कटान के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने कुख्यात जब्बार के बेटे नासिर कुरैशी सहित दो अन्य लोगों को अवैध मीट के साथ गिरफ्तार किया है।

हाईवे पर चेकिंग के दौरान हुआ भंडाफोड़

गुरुवार को शाहगंज थाना क्षेत्र के वायु विहार तिराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मिढ़ाकुर की तरफ से आ रही एक संदिग्ध स्कूटी को रोका गया। स्कूटी पर लदे प्लास्टिक के कट्टे में कटा हुआ मीट मिला।

See also  सिकंदरा में तेज रफ्तार ट्रक ने मचाया तांडव, तीन की मौत, आधा दर्जन घायल

पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा मीट कटान का ठिकाना

पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने मिढ़ाकुर में एक अवैध मीट कटान का ठिकाना पकड़ा। मौके पर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। नासिर के पास पशु कटान का लाइसेंस भी नहीं था।

तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने नासिर कुरैशी, अफजाल और चांद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नासिर का पिता जब्बार भी अवैध मीट कटान में सक्रिय

बताया जाता है कि नासिर का पिता जब्बार मिढ़ाकुर क्षेत्र में काफी समय से अवैध मीट कटान में सक्रिय है। उसका नेटवर्क काफी समय से संचालित है।

See also  देवरिया हत्याकांड : पुलिसकर्मियों व राजस्वकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू

अवैध मीट कटान पर रोक लगाने की मांग

क्षेत्रीय लोगों ने अवैध मीट कटान पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे गंदगी भी फैलती है।

See also  2023 क्रिकेट विश्व कप: सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.