किरावली। पुलिस की लापरवाही और बेपरवाह गश्त का नतीजा है कि अब चोर पुलिस थानों के आसपास भी बेखौफ वारदात को अंजाम देने लगे हैं। थाना अछनेरा से महज 100 मीटर की दूरी पर, सरकारी बस स्टैंड के पीछे स्थित एक घर में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई।
पीड़ित कैलाश चंद, जो LIC एजेंट हैं, अपने पैतृक गांव किर्य्या गए हुए थे। इसी बीच उनके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। हड़बड़ाते हुए जब वे घर पहुंचे, तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है। अलमारी का लॉकर भी टूटा मिला, जिसमें रखे 95 हजार रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।
घटना की सूचना मिलने पर कैलाश चंद ने थाने में तहरीर दी।कार्यवाहक थाना प्रभारी अछनेरा विजय चंदेल ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर दी गई है,अभियोग दर्ज कर जल्द ही इस चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
प्रशासन पर सवाल
इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाने के नजदीक इतनी बड़ी वारदात ने इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि रात में नियमित गश्त की जाती है, लेकिन इस घटना ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल दी है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।