बीईओ अछनेरा ने पुलिस बल के साथ स्कूल को कराया बंद
किरावली। तहसील किरावली क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता लिए बिना ही बड़े पैमाने पर अमान्य विद्यालय संचालित हो रहे हैं। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे इन विद्यालयों पर विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाने की वजह से ही इनका कॉकस बढ़ता जा रहा है।
ब्लॉक अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत सहता गांव के मोड़ पर संचालित हो रहे टीपीएस स्कूल के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार शिकायतें दर्ज हो रही थीं। विभाग द्वारा विगत में अनेकों बार नोटिस तामील कराया गया, इसके बाद दबंग संचालक द्वारा विद्यालय का संचालन बंद नहीं किया गया। शिकायत का संज्ञान लेकर मंगलवार को बीईओ सौरभ आनंद ने पुलिस बल की मौजूदगी में विभागीय अमले के साथ औचक छापेमारी की। इस दौरान विद्यालय का धड़ल्ले से संचालित पाया गया। बीईओ द्वारा तत्काल प्रभाव से विद्यालय का संचालन बंद कराते हुए मान्यता प्राप्त होने पर ही विद्यालय का संचालन करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर अभियोग पंजीकृत कराकर जुर्माना भी वसूला जाएगा। बीईओ ने कहा कि अछनेरा ब्लॉक क्षेत्र में अमान्य विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।