एएसपी पश्चिमी विशाल पांडे और सीओ सिटी देवेंद्र कुमार द्वारा कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा
अंबेडकरनगर | आखिरकार एक सप्ताह से चल रही कावड़ यात्रा की एक्सरसाइज में अंबेडकर नगर पुलिस काफी हद तक सफल दिख रही है | कावड़ यात्रा के दौरान अभी तक किसी भी थाना क्षेत्र से हंगामा, मारपीट, तोड़फोड़ की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है | दूसरी तरफ पुलिस की ऐसी तस्वीर भी सामने आई जिसमें खाकी वालों का सेवा समर्पण, सम्मान और सुरक्षा का संदेश नजर आया | एएसपी पश्चिमी विशाल पांडे और सीओ सिटी के रूप में आईपीएस एवं पीपीएस अधिकारियों ने सड़क से लेकर मंदिरों और शिव भक्तों की सेवा करने के लिए उनको सहूलियत पहुंचने के लिए मुस्तैद दिखाई दिए | इसके साथ ही पश्चिमी जोन के कई सारे थानाध्यक्ष कावड़ यात्रा के दौरान मुस्तैद दिखे |
दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं एएसपी विशाल पांडे पहले जनसुनवाई फिर भ्रमणशील रहकर सकुशल कावड़ यात्रा संपन्न कराना है प्राथमिकता
बसखारी क्षेत्र में एएसपी पश्चिमी विशाल पांडे और सीओ सिटी द्वारा की गई पुष्प वर्षा
कावड़ यात्रा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे व क्षेत्राधिकार नगर द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का अभिवादन किया गया | कई थाना क्षेत्र में पुलिस के कर्मी जहां कावड़ियों के जख्मी होने पर उनकी सेवा करते नजर आए तो वहीं कुछ थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों द्वारा कावड़ियों को फल वितरण भी किया गया | इस दौरान एएसपी पश्चिमी एवं सीओ सिटी द्वारा थाना बसखारी क्षेत्र अंतर्गत किछौछा से निकलने वाली कावड़ यात्रा के दौरान अनवरत भ्रमणशील रहकर कावड़ यात्रा मार्ग पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया |
एएसपी विशाल पांडे ने शिव बाबा क्षेत्र का किया भ्रमण
जिले में कांवड़ियों के आस्था के केंद्र बिंदु शिव बाबा क्षेत्र में लगातार पिछले कुछ दिनों से कावड़ यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है | कावड़ यात्री श्री अयोध्या धाम से जल लाकर शिव बाबा धाम पर शिव जी को जल अर्पित करते हैं | इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रा को सकुशल सुरक्षित एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से एएसपी द्वारा शिव बाबा मंदिर परिसर का भी भ्रमण किया गया | इस दौरान उन्होंने शिव बाबा मंदिर पर सर पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |