Up:agra,टीकरी में राशन घोटाले पर हंगामा, ग्रामीणों ने कहा – ‘अब और नहीं सहेंगे अन्याय!’ये है पूरा मामला पढ़े

Jagannath Prasad
2 Min Read
घटतोली की जानकारी देती महिला

किरावली। फतेहपुर सीकरी के टीकरी गांव में सरकार की खाद्य सुरक्षा गारंटी पर राशन डीलर ने ‘कैंची’ चला दी है। गरीबों का निवाला काटने वाले इस डीलर के खिलाफ अब गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने डीलर की पोल खोल दी, जिसमें साफ दिखाया गया कि कार्ड पर 40 किलो राशन अंकित है लेकिन हाथ में सिर्फ 30 किलो का कट्टा ही थमाया जा रहा है।

Screenshot 2024 12 29 09 24 38 22 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 Up:agra,टीकरी में राशन घोटाले पर हंगामा, ग्रामीणों ने कहा – ‘अब और नहीं सहेंगे अन्याय!’ये है पूरा मामला पढ़े
कार्ड धारक महिला कार्ड हाथ में लेकर घटतौली बारे में बताती हुई

‘न्याय चाहिए, राशन नहीं कटौती’ – ग्रामीणों की हुंकार
शनिवार को गांव के आधा दर्जन से ज्यादा कार्ड धारक लामबंद होकर डीलर के खिलाफ खुलकर सामने आ गए। उनका कहना है कि महीनों से यह गड़बड़ी चल रही है, लेकिन दबंगई और डर के कारण लोग चुप रहते थे। लेकिन इस बार ग्रामीणों ने एलान कर दिया – “अब एक दाना भी कटने नहीं देंगे। राशन पूरा चाहिए, वरना डीलर की दुकान बंद करवाकर रहेंगे।”

See also  एटा: सपा शासन काल में था रामेश्वर जुगेंद्र का भौकाल, थर-थर कांपते थे जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान; अब दरोगा भी दिख रहा कानून की ताकत

गोदाम से ही होती है बंदरबांट’ – सूत्रों का बड़ा खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, यह भ्रष्टाचार सिर्फ राशन की दुकान तक सीमित नहीं है। गोदाम से माल उठते ही खेल शुरू हो जाता है। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से राशन की कटौती की जाती है और कार्ड धारकों तक पहुंचते-पहुंचते यह घटतौली और बढ़ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह खेल तब तक नहीं रुकेगा जब तक आपूर्ति विभाग में सफाई नहीं होगी।

प्रशासन हरकत में – जांच का आश्वासन
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा – “टीकरी गांव के मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

See also  ब्रज मंडल: धर्म और विकास के बीच संघर्ष, पर्यावरण संकट में, धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखना; वृंदावन और मथुरा को संरक्षित करने का आह्वान

ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि उनकी आवाज प्रशासन के कानों तक पहुंचेगी और राशन डीलर के भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

 

See also  मां कामाख्या चरण सेवा समिति निकालेगी प्रभु श्री राम शोभा यात्रा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *