‘वो’ के चलते B.Ed छात्र ने कांस्टेबल गर्लफ्रेंड के घर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द 

Faizan Khan
3 Min Read
'वो' के चलते B.Ed छात्र ने कांस्टेबल गर्लफ्रेंड के घर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द 

इंदौर (Indore), मध्य प्रदेश: इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक B.Ed के छात्र ने अपनी कांस्टेबल गर्लफ्रेंड के घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम प्रदीप रावत (27) था, जो मूल रूप से धार के बांक टांडा का रहने वाला था।

प्रेम त्रिकोण और आत्महत्या 

जानकारी के अनुसार, प्रदीप का एक महिला कांस्टेबल से प्रेम संबंध था, लेकिन बाद में महिला कांस्टेबल का किसी और से भी अफेयर शुरू हो गया। इसी बात से आहत होकर प्रदीप ने यह कदम उठाया। उसने घटनास्थल पर एक पांच पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपने दर्द और निराशा का विस्तार से वर्णन किया है।

See also  सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी और उसके आशिक ने किया हंगामा, गार्ड बोनट पर लटका, वीडियो वायरल!"

सुसाइड नोट में बयां दर्द 

प्रदीप ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह महिला कांस्टेबल से 2017 से प्यार करता था। उसने बताया कि कैसे दोनों के बीच संबंध शुरू हुए और फिर महिला कांस्टेबल का पहले किसी और लड़के से और बाद में बड़वानी के अनुराग नामक एक अन्य युवक से संबंध हो गया।

भरोसे और धोखे की कहानी 

प्रदीप ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे डर था कि महिला कांस्टेबल उससे शादी नहीं करेगी। उसने बताया कि 2022 में महिला कांस्टेबल के पुलिस परीक्षा में उत्तीर्ण होने में उसने उसकी बहुत मदद की थी। इसके बावजूद, महिला कांस्टेबल ने उसे भरोसे में रखकर उससे संबंध बनाए रखा और फिर अनुराग से बात करने लगी, जिसका पता प्रदीप को इंस्टाग्राम चैट से चला।

See also  UP: मध्य रात्रि पत्नी कमरे में कर रही थी ऐसा काम, जानकर उड़े पति के होश, पत्नी के साथ साला भी था कमरे में

शादी का वादा और फिर धोखा 

प्रदीप ने जब महिला कांस्टेबल से इस बारे में बात की, तो उसने अपने पिता को फोन करके प्रदीप के साथ शादी करने की बात कही, लेकिन बाद में उसने प्रदीप से कहा कि वह अभी दो साल तक शादी नहीं करना चाहती। सुसाइड नोट के अंत में महिला कांस्टेबल ने प्रदीप के लिए लिखा था, “मैं आपके ही साथ हूं और कहीं नहीं जा रही, आगे कोई गलती नहीं करूंगी, आप शादी करना चाहते हो तो मैं आपसे ही शादी करूंगी, बस अभी नहीं, मुझे अभी 2 साल तक शादी नहीं करनी है।”

पुलिस जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट को भी जांच में शामिल किया गया है।

See also  अयोध्या में सुरक्षा अलर्ट: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को तमिलनाडु से मिला धमकी भरा ईमेल, जांच में जुटीं एजेंसियां

 

See also  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार तमाम योजनाएं चला रही है -डॉ मंजू भदोरिया
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment