बॉलीबॉल टूर्नामेंट में अलीगढ़ गर्ल्स और एम बी क्लब आगरा रहे विजेता

Shamim Siddique
3 Min Read
बॉलीबॉल टूर्नामेंट में अलीगढ़ गर्ल्स और एम बी क्लब आगरा रहे विजेता

फतेहपुर सीकरी, ग्राम दूरा में दुर्वाषा युवा संगठन के तत्वाधान में आयोजित बॉलीबॉल टूर्नामेंट में अलीगढ़ गर्ल्स और एम बी क्लब आगरा की टीमों ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट महिला और पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित किया गया था।

महिला वर्ग में अलीगढ़ गर्ल्स की जीत

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में अलीगढ़ और दिल्ली की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी, लेकिन अंत में अलीगढ़ गर्ल्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले के बाद दिल्ली को हराकर पहले स्थान पर कब्जा किया। इस जीत के साथ अलीगढ़ टीम को ट्रॉफी और ₹3100 की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया, जबकि दिल्ली टीम को उपविजेता होने पर ट्रॉफी और ₹1100 की धनराशि दी गई।

See also  आगरा: खेरागढ़ में दलित पीड़िता के परिवार को सांसद राजकुमार चाहर ने दी ₹1 लाख की आर्थिक सहायता

पुरुष वर्ग में एम बी क्लब आगरा की जीत

पुरुष वर्ग में भी फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जहां गाजियाबाद और एम बी क्लब आगरा की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। एम बी क्लब आगरा की टीम ने गाजियाबाद को हराकर फाइनल में विजय प्राप्त की। एम बी क्लब टीम को ट्रॉफी और ₹11,000 की धनराशि से सम्मानित किया गया, जबकि गाजियाबाद को उपविजेता घोषित करते हुए उन्हें ट्रॉफी और ₹5100 की धनराशि दी गई।

प्रमुख अतिथियों ने विजेताओं को किया सम्मानित

इस अवसर पर भाजपा नेता भूपसिंह इन्दोलिया, चंद्रभान कहरवार, मास्टर फूलसिंह, मधुसूदन सिंह, डॉ भूरी सिंह, रिपुदमन सिंह, विराट कहरवार, देवा सिंह, गजेंद्र राजपूत, दलीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

See also  प्रोफेसर प्रेम सरन सत्संगी महामना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अति विशिष्ट रत्न 2024 से सम्मानित, दयालबाग में हुआ भव्य समारोह

आयोजन में मौजूद प्रमुख लोग

इस टूर्नामेंट के आयोजन में विपिन अग्रवाल, अजरुद्दीन कहा, शालू, रिंकू, टिंकू शर्मा, प्रभात शुक्ला, विष्णु शुक्ला, होरीलाल वर्मा, जिगनेश कहरवार, राहुल, सुरेश सिंह, नेहनु सिंह, शिशुपाल कटारा, ओमप्रकाश आर्य समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

यह टूर्नामेंट ना केवल खिलाड़ियों के लिए एक प्रतिस्पर्धा का अवसर था, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी एक खुशी का अवसर था, जहां खेल के माध्यम से आपसी सहयोग और सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा मिला। ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहें, ताकि युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और जुनून बना रहे।

See also  सीएम योगी ने अयोध्या में 400 करोड़ की अवसंरचना परियोजनाओं को मंजूरी दी

 

See also  आगरा रेल मंडल में ऑन ड्यूटी एक्सीडेंट में घायल रेल कर्मचारी को चार महीने से वेतन नहीं, धरने पर बैठा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement