आगरा: रिश्वत लेते कैमरे में कैद लेखपाल सस्पेंड, डीएम ने लिया एक्शन

Jagannath Prasad
2 Min Read
तस्वीर उसी वायरल वीडियो की है, जिसमें लेखपाल रिश्वत के लेन-देन की बात करता है।

आगरा: आगरा जिले की तहसील फतेहाबाद में तैनात लेखपाल दिलीप कुमार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. लेखपाल का निलंबन एक वायरल वीडियो के आधार पर किया गया है, जिसमें लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश (नाप) के लिए रिश्वत लेने की बात सामने आई है. इस वीडियो में लेखपाल खुद रिश्वत लेने की बात स्वीकार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वायरल वीडियो में क्या है? 

वायरल वीडियो में दो व्यक्ति लेखपाल दिलीप कुमार से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति लेखपाल से स्पष्ट रूप से पूछता है कि “आपको 18 हजार रुपये दिए थे, तो काम करना चाहिए था.” इस सवाल के जवाब में लेखपाल दिलीप कुमार सहमति में अपना सिर हिलाते हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने रिश्वत ली थी. इसके बाद बातचीत आगे बढ़ती है और काम में हुई कथित कमी पर चर्चा होती है. वीडियो में लेखपाल की यह स्वीकृति कैद हो जाने के बाद मामला गंभीर हो गया.

See also  जमीन पर अवैध कब्जा की कोशिश करने पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिलाधिकारी का एक्शन 

जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने इस वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने तत्काल उप जिलाधिकारी फतेहाबाद को लेखपाल दिलीप कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी किया. इस त्वरित कार्रवाई से प्रशासन की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश दिया गया है.

सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दे का संदर्भ 

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिनों पहले ही फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने दक्षिणांचल परिसर में आयोजित एक जन चौपाल में जिलाधिकारी के समक्ष लेखपालों द्वारा गांवों में पैमाइश के नाम पर की जाने वाली गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया था. सांसद चाहर ने जिलाधिकारी से यह भी कहा था कि अगर दोबारा होने वाली पैमाइश में यह साबित हो जाए कि पहली पैमाइश में गड़बड़ी हुई है, तो संबंधित लेखपाल को दंडित किया जाना चाहिए. इस घटना के बाद जिलाधिकारी का यह एक्शन सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दे की गंभीरता को दर्शाता है.

See also  पं.दीनदयाल सिविल एन्‍कलेव को शिफ्ट करवायें माननीय, नया प्रोजेक्ट बनवाना औचित्य हीन, प्रोजेक्ट को रिवाइज्‍ड करवाना ज्यादा व्यावहारिक
Share This Article
Leave a comment