ममता कुलकर्णी ने मोहमाया छोड़ लिया संन्यास, 25 साल बाद विदेश से लौटी थीं मुंबई, आज से श्री यामाई ममता नंद गिरि..

Mamta Kulkarni Takes Sanyas, Becomes Mahamandaleshwar of Kinnar Akhada

Dharmender Singh Malik
4 Min Read
ममता कुलकर्णी ने मोहमाया छोड़ लिया संन्यास, 25 साल बाद विदेश से लौटी थीं मुंबई, आज से श्री यामाई ममता नंद गिरि..

Mamta Kulkarni News: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रह चुकीं ममता कुलकर्णी अब आध्यात्मिक सफर पर निकल पड़ी हैं. वे किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. इससे पहले उन्हें शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ के संगम में अपना पिंडदान किया जो संन्यास परंपरा का हिस्सा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुल्कर्णी अब अपनी पुरानी जिंदगी को त्याग चुकी हैं और महामंडेलश्वर बन गई हैं. उन्होंने ग्लैमर और फिल्मों का रास्ता हमेशा के लिए छोड़ दिया है और अपनी पिछली जिंदगी को पीछे छोड़कर एक नया जन्म ले लिया है. प्रयागराज के संगम तट पर हो रहे महाकुंभ में ममता ने स्नान किया और ममता कुलकर्णी की पुरानी पहचान को छोड़कर एक नई जिंदगी में प्रवेश कर लिया. ममता अब महामंडेलश्वर श्री यामाई ममता नंद गिरि कहलाएंगी.

See also  टेलर स्विफ्ट: वैश्विक सुपरस्टार

महामंडलेश्वर बनीं ममता

किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और जूना अखाड़ा की महामंडेलश्वर स्वामी जय अंबानंद गिरी के सानिध्य में ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बन चुकी हैं. आज यानी 24 जनवरी की शाम उन्होंने पिंडदान किया. क्योंकि महामंडलेश्वर बनना एक बड़ी जिम्मेदारी है और इसकी एक बड़ी प्रक्रिया होती है ऐसे में अभी बाकी के सारे रिवाज किए जाएंगे जिनमें पट्टा अभिषेक भी शामिल है.

ममता ने बॉलीवुड की ढेरों फिल्मों में काम किया है. हालांकि, लंबे समय से वो फिल्मों से दूर थीं और तप कर रही थीं. अब वो संन्यासी बन चुकी हैं. उन्होंने किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली है और आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया है. ममता ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े में संन्यास की दीक्षा ली है. उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया है.

See also  भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस, धर्मेंद्र के साथ दी बड़ी हिट, करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री, शादीशुदा सीएम से हुआ प्यार और बनीं बिन ब्याहे मां

ग्लैमर वर्ल्ड को किया नमस्ते

ममता ने सालों पहले फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था और साध्वी का जीवन अपना लिया. 25 सालों के बाद वे भारत लौटी हैं. महाकुंभ में शामिल होकर उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे पवित्र अनुभव बताया। ममता ने कहा, “महाकुंभ की भव्यता को देखना और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. संतों का आशीर्वाद मिलना मेरे लिए बेहद खास है.”

ममता कुलकर्णी का फिल्मी सफर

ममता कुलकर्णी ने अपना फिल्मी करियर साल 1991 में रिलीज हुई तमिल फिल्म नन्नबरगल से शुरू किया था. उसके एक साल बाद साल 1992 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली हिंदी फिल्म मेरे दिल तेरे लिए थी. ममता ने अपने करियर में 34 फिल्मों में काम किया.

See also  Actress Chrisann Pereita : मुंबई की एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को यूएई ने ड्रग्स मामले में जेल भेजा

1993 में फिल्म ‘आशिक आवारा’ के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

उन्हें असली पहचान साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन से मिली, जिसमें वो सलमान खान के अपोजिट दिखी थीं. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान भी दिखे थे. ममता आज भी इस फिल्म के लिए जानी जाती हैं.

ममता की आखिरी फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ 2002 में रिलीज हुई थी.

विवादों में रहीं ममता

1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए उनका टॉपलेस फोटोशूट काफी चर्चा में रहा. इसके अलावा, फिल्म ‘चाइना गेट’ के दौरान डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ विवादों ने सुर्खियां बटोरीं थी.

See also  टेलर स्विफ्ट: वैश्विक सुपरस्टार
TAGGED:
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement