आगरा : अछनेरा पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, दस वारंटी गिरफ्तार

Jagannath Prasad
1 Min Read
आगरा : अछनेरा पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, दस वारंटी गिरफ्तार

किरावली, आगरा: अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना अछनेरा पुलिस ने रविवार को विशेष अभियान चलाकर दस गैर-जमानती वारंटियों में से नौ अभियुक्त वारंटी एक साक्षी वारंटी सहित कुल दस वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई ऐसे अपराधी शामिल हैं जो गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर इन आरोपियों को पकड़ा।थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार न्यायालय में लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए चलाया गया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई होती रहेगी।

See also  महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने संगम को बना दिया पवित्रतम स्थल, 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सुबह 9:30 बजे तक लगाई डुबकी

 

See also  जेल भेजने की धमकी देने वाला दरोगा खुद पहुंचा सलाखों के पीछे, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
Share This Article
Leave a comment