कानपुर: एक शिक्षक की स्कूटी में चरस प्लांट करने और फिर उसे बरामद करने के बाद डेढ़ लाख रुपये की वसूली करने वाले दरोगा और सिपाही को जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
ये है पूरा मामला
23 जनवरी को, शिक्षक नितिन त्रिपाठी की स्कूटी में रानी घाट चौकी इंचार्ज कपिल यादव और सिपाही राहुल वर्मा ने चरस प्लांट कर दी। जब त्रिपाठी के दोस्त वासु सोनकर कुछ देर के लिए स्कूटी ले गए, तो इन पुलिसकर्मियों ने चरस बरामद कर ली। उन्होंने त्रिपाठी को छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी और उन्हें डरा-धमकाकर पैसे ले लिए।
जाँच में सही पाए गए आरोप
त्रिपाठी ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर, दरोगा यादव और सिपाही वर्मा को निलंबित कर दिया गया।