सुल्तानपुरा वासियों ने राजेश गोयल, कृष्ण कुमार गोयल का किया जोरदार स्वागत

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
सुल्तानपुरा वासियों ने राजेश गोयल, कृष्ण कुमार गोयल का किया जोरदार स्वागत

आगरा: सुल्तानपुरा बाजार कमेटी, अग्रवाल समाज और सोनकर समाज के लोगों ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर रक्षा मंत्रालय द्वारा मनोनीत सदस्य राजेश गोयल और रेल मंत्रालय द्वारा रेल परामर्शदात्री समिति के मनोनीत सदस्य कृष्ण कुमार गोयल का शॉल और माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया। यह स्वागत समारोह सुल्तानपुरा क्षेत्र में आयोजित हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित लोग और क्षेत्रीय व्यापारी शामिल हुए।

समाज और व्यापारियों का उत्साह

स्वागत समारोह के दौरान क्षेत्रीय समाज और व्यापारियों का उत्साह देखते ही बनता था। समाज के सभी वर्गों से लोगों ने राजेश गोयल और कृष्ण कुमार गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं को शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया, और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का वचन लिया गया।

See also  खेरागढ़ में मुठभेड़: तीन चोर चोरी के माल सहित गिरफ्तार, चिकित्सक दंपत्ति की चोरी में मिली संलिप्तता

2 6 सुल्तानपुरा वासियों ने राजेश गोयल, कृष्ण कुमार गोयल का किया जोरदार स्वागत

राजेश गोयल और कृष्ण कुमार गोयल का आश्वासन

इस अवसर पर राजेश गोयल और कृष्ण कुमार गोयल ने क्षेत्रीय व्यापारियों और जनता को आश्वासन दिया कि छावनी क्षेत्र और रेलवे से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करवाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र के विकास में मदद करना और स्थानीय लोगों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करना है।

समाज और व्यापारिक नेताओं की उपस्थिति

समारोह में कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें प्रकाश चंद्र अग्रवाल, फूल सिंह सिकरवार, विजय कनौजिया, अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अमित सिंघल, सुनील गोयल (एडवोकेट), धीरज बर्मा, राजा अग्रवाल, राजू अग्रवाल, साजन सोनकर, सत्येंद्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नितिन कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने राजेश गोयल और कृष्ण कुमार गोयल का स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की।

See also  चैक डिसऑनर होनें का आरोपी अदालत में तलब

 

 

 

See also  भगवान महावीर स्वामी को किया नमन
Share This Article
Leave a comment