कंगना रनौत के मामले में आज होगी कोर्ट में सुनवाई

MD Khan
3 Min Read

Agra news: हिमाचल के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में आज 27 फरवरी 2025 को स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में सुनवाई होगी। उक्त मामले में कोर्ट द्वारा बादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एवं गवाहों राजेंद्र गुप्ता धीरज एवं अजय सागर निमेष के बयानों की आख्या थाना न्यू आगरा से विगत तिथि पर मांगी गई थी। प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा राजवीर सिंह ने बादी अधिवक्ता श्री शर्मा एवं दोनों गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद विगत तिथि पर अपनी आख्या न्यायालय में पेश कर दी। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 27 फरवरी 2025 की तिथि नियत की थी।

See also  मथुरा में महिला सुरक्षा को नई धार: 'अहसास: हरदम हर कदम, महिला पुलिस आपके साथ' पहल शुरू, 51 महिला बीट अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

ज्ञात हो कि राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के विरुद्ध एक बाद स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में 11 सितंबर 2024 को दायर किया था। जिसमें उन्होंने कंगना रनौत पर देश के किसानों को हत्यारा बलात्कारी एवं अलगाववादी बताने तथा राष्ट्रपति महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाते हुए 1947 में मिली आजादी को महात्मा गांधी के भीख के कटोरे में मिली बता कर देश के क्रांतिकारी शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान एवं राष्ट्रद्रोह की धाराओं में बाद प्रस्तुत किया था ।जिसमें अब तक बादी एवं गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद कोर्ट ने कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए उनके हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू मनाली के एवं दिल्ली के पते पर तीन बार नोटिस भेजे जो कंगना को प्राप्त हो चुके नोटिस में निर्देश दिया था के कंगना के विरुद्ध जो बाद दायर किया है उसमें कंगना स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में हाजिर होकर बताएं कि वह अपना पक्ष रखना चाहती हैं अथवा सुनबाई कराना चाहती हैं। लेकिन कंगना तीनों ही नोटिस प्राप्त होने के बावजूद न तो स्वयं हाजिर हुई और ना ही उनकी ओर से कोई अधिवक्ता हाजिर हुआ। तब कोर्ट ने दो तिथियां पर कंगना अथवा उनके अधिवक्ता की इंतजारी में नियत की। लेकिन फिर भी कंगना की ओर से कोई हाजिर नहीं हुआ। तब कोर्ट ने थाना न्यू आगरा बादी एवं गवाहों के बयानों से संबंधित आख्या मांगी गई। जो प्रस्तुत कर दी गई है। आज कोर्ट में उक्त मामले को लेकर सुनवाई होगी।

See also  IPS ज्योति यादव के साथ पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लिए फेरे, पंजाब में हो रही बड़ी चर्चा

वादी अधिवक्ता रमा शंकर शर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया राम दत्त दिवाकर बी एस फौजदार आर एस मौर्य संतोष दिक्षित नवीन वर्मा ओ पी वर्मा राकेश नौहवार सहित तमाम अधिवक्ता गण द्वारा पैरवी की जा रही है।

See also  UP में आधा दर्जन से अधिक PPS अफसरों के तबादले- देखें सूची
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement