IPL 2025: पहले हाफ में लगेगा ब्रेक, 47 करोड़ के सुपरस्टार्स नहीं दिखा पाएंगे जलवा!

Sumit Garg
4 Min Read
IPL 2025: पहले हाफ में लगेगा ब्रेक, 47 करोड़ के सुपरस्टार्स नहीं दिखा पाएंगे जलवा!

चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच खत्म हो चुका है, और अब क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2025 सीजन का बेसब्री से इंतजार है। 22 मार्च से लीग के 18वें सीजन की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के साथ होगी। इस लीग में कई बड़े सितारे अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार गेंदबाज भी हैं, जिन पर टीमों ने काफी पैसा खर्च किया है, लेकिन वे चोट के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल पाएंगे।

इन 5 खिलाड़ियों की चोट ने दी टेंशन

22 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मेगा ऑक्शन में अलग-अलग टीमों ने खरीदा और करीब 47 करोड़ (46.9 करोड़) रुपये इन पर खर्च किए लेकिन इन टीमों को सीजन की शुरुआत अपने इन सितारों के बिना ही करनी पड़ेगी. इसमें सबसे बड़ा नाम मुंबई इंडियंस के स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए चुने गए जॉश हेजलवुड का नाम भी इसमें शामिल है.

See also  गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर दिया रिएक्शन, कहा – ‘मैं किसी खिलाड़ी का फ्यूचर तय नहीं कर सकता’

जसप्रीत बुमराह

दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने पिछली मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ रुपये के साथ रिटेन किया था. हालांकि, इसके बाद बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पीठ पर चोट लग गई थी. इसके बाद से ही वो मैदान से बाहर हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे. अब माना जा रहा है कि वो आईपीएल के भी शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहेंगे.

मयंक यादव

पिछले आईपीएल सीजन में अपनी तेज रफ्तार से कहर बरपाते हुए सबका ध्यान खींचने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट से उबर नहीं पाए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया था. मगर फिलहाल वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चोट से उबर रहे हैं और टूर्नामेंट के पहले हिस्से से बाहर रहेंगे.

See also  National Sports Awards: मोहम्मद शमी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, दो साल बाद किसी क्रिकेटर को मिला यह अवॉर्ड

लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. मगर फ्रेंचाइजी को इस स्टार गेंदबाज की सेवाएं मिल पाएंगी, इसकी संभावना कम नजर आ रही है. फर्ग्यूसन को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिसके कारण वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनकी फिटनेस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.

मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को भी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी और उसके चलते वो भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था और उनके भी आईपीएल के शुरुआती हिस्से में खेलने पर संदेह है.

See also  तमिल फिल्म में नजर आ सकते हैं धोनी

जॉश हेजलवुड

बुमराह और मार्श की तरह ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड भी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और सीरीज से बाहर हो गए थे. वो भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे. मगर क्या वो आईपीएल के लिए पूरी तरह से फिट हैं, फिलहाल ये साफ नहीं है. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.

यह खबर आईपीएल टीमों और उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से टीमों की रणनीति पर काफी असर पड़ेगा.

 

 

 

See also  तमिल फिल्म में नजर आ सकते हैं धोनी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement