आगरा : सांधन में फायरिंग कर हमला करने वाला अभियुक्त जेल भेजा गया

Jagannath Prasad
2 Min Read
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त,फूल सिंह उर्फ अकला

प्रकरण मीडिया में आने के बाद अछनेरा पुलिस गोली चलने की पुष्टि 

किरावली। तहसील क्षेत्र के थाना अछनेरा के गांव सांधन में गुरुवार शाम जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित विजय सिंह निवासी सांधन ने शुक्रवार को थाना अछनेरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि तीन लोगों ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला किया और फायरिंग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फूल सिंह उर्फ अकला पुत्र भगवान सिंह, कलुआ पुत्र विजेंद्र और चरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

See also  दीवानी में बुजुर्ग वादकारी को आया हार्ट अटैक, एसएसएफ जवान ने सीपीआर देकर बचाई जान

शुरुआत में थाना पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार करती रही, लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद जांच में फायरिंग की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने 3/25 आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड़ दी। फूल सिंह उर्फ अकला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 140 रुपए बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अफरोज खान, प्रशिक्षु उप निरीक्षक प्रखर कुमार और प्रशिक्षु उप निरीक्षक मयंक भारद्वाज शामिल रहे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

See also  खेरागढ़ में सांसद को फिर टिकट मिलने पर हुआ भंडारा:बोले - बड़े अंतर से जिताकर भेजेंगे
Share This Article
Leave a comment