आगरा: आगरा के शमशाबाद रोड स्थित 100 फुटा तिराहे के पास, शिव वाटिका वाली गली के सामने रखे एक ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। बुधवार शाम को हुई इस घटना से इलाके में और राहगीरों के बीच जबरदस्त अफरा-तफरी मच गई।
लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी लपटें काफी ऊपर तक उठने लगीं। आग के कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई।
ALso Read : आगरा: सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया की जूता फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर दौड़ीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।