बेशर्मी : ‘पति के लापता होते ही शुरू कर दी रासलीला’

प्रेमी को पाने के लिए पति की चार माह पहले करा दी हत्या
प्रेमी को पाने के लिए पति की चार माह पहले करा दी हत्या

पूर्व में घाट चुके क्राइम की स्टोरी… प्रेमी को पाने के लिए पति की चार माह पहले करा दी हत्या

अग्र भारत ब्यूरो
आगरा (पिनाहट) । ‘त्रिया चरित्र कोई न जाने पति मारके भई सती’ ब्रज की इस कहावत को बाह क्षेत्र में हुई घटना साबित कर रही है। महिला ने पति की हत्या कर उसके बाद जो रुधंन मचाया उसे देखकर तो परिवार के लोग भी हैरान रह गये। कुछ दिनों बाद ही सबकुछ सामान्य हो गया। उसके रंग देख परिजनों ने सच्चाई जानी तो वह दंग रह गये। पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पति की हत्याकर जंगल में गाड़ने की बात स्वीकर की है। पत्नी के साथ उसके प्रेमी और दो अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

बतादें कि थाना खेड़ा राठौर निवासी सत्यपाल की पत्नी सर्वेश और दो बच्चे हैं। वह सूरत में अपने साथी विजय के साथ एक ही दुकान पर मजदूरी का काम करता था। सत्यपाल के पास फोन ना होने के कारण वह अपनी पत्नी सर्वेश देवी के पास दोस्त विजय के फोन से बात करता था। विजय और सतपाल की पत्नी सर्वेश के बीच अवैध संबंध हो गये। दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। पांच माह पहले सत्यपाल अचानक लापता हो गया। सूरत में भी वह नहीं था। विजय ने बताया कि आगरा के लिए निकला था। बहिन कविता ने भाई की गुमशुदगी थाने में दर्ज करा दी।

इस बीच सर्वेश के चाल-चलन देख बहिन कविता को शक हुआ। उसने भाभी सर्वेश देवी की निगरानी शुरू कर दी तो पता चला कि उसके अवैध संबंध विजय से हैं। इसकी सूचना कविता ने सीओ बाह को दी। पुलिस ने मामले की सख्ती से जांच शुरू कर दी तो पता चला कि मृतक सत्यपाल की पत्नी ने दी अपने प्रेमी विजय के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी है मृतक की पत्नी सर्वेश देवी को पुलिस थाने लाकर पूछताछ में बताया कि प्रेमी विजय व उसके दो साथी शैंकी उर्फ शिव व्रत पुत्र हरिमोहन व विपिन पुत्र छविराम निवासी राजाराम पुरा थाना बाह के साथ मिलकर 4 माह पूर्व सत्यपाल की हत्या कर दी थी। उसकी लाश को संसारपुरा के जंगल में ले जाकर गाड़ दिया था। पुलिस ने शव को कंकाल की दशा में बरामद कर लिया जिसकी पहचान सत्यपाल के परिजनों द्वारा की गई। पुलिस ने चारों आरोपियों के महिला सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here