ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि समय-समय पर ग्रहों की चाल में बदलाव होता है. ग्रहों की चाल में बदलाव होने से राजयोग और त्रिग्रही योग बनता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की चाल में बदलाव होने से जो भी योग बनते हैं उससे सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं. इस बार होली पर 100 साल बाद त्रिग्रही योग बनने जा रहा है.
ये ग्रह बनाएंगे त्रिग्रही योग
दरअसल, होली पर सूर्य, बुध और शनि युति बनाने वाले हैं. इन तीनों ग्रहों की युति से ही त्रिग्रही योग बनेगा. ये त्रिग्रही योग मीन राशि में बनेगा. मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. मीन राशि चक्र की 12वीं और अंतिम राशि है. मीन राशि में बनने वाले त्रिग्रही योग से सभी 12 राशि राशियों के जातक प्रभावित होंगे, लेकिन इस दौरान कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके जातकों को लाभ हो सकता है. धन-दौलत में वृद्धि हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौनसी हैं.
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए होली पर बनने वाला त्रिग्रही योग लाभ देने वाला साबित हो सकता है. इस दौरान वृष राशि के जातकों की आय बढ़ सकती है. नौकरीपेशा जातकों को विदेशी कंपनियों से काम का ऑफर आ सकता है. कारोबारी जातक कोई नई डील कर सकते हैं, जिससे आगे चलकर लाभ प्राप्त हो सकता है. शेयर बाजार में निवेश से लाभ हो सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए होली पर बनने वाला त्रिग्रही योग बहुत शुभ साबित हो सकता है. इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस में कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है. करियर में सफलता मिल सकती है. नौकरी के नए मौके प्राप्त हो सकते हैं. कारोबारी जातकों को कारोबार में लाभ हो सकता है.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए होली पर बनने वाला त्रिग्रही योग बड़ा ही अनूकूल साबित हो सकता है. इस दौरान मीन राशि के जातकों को मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा मिल सकती है. जो योजनाएं हैं वो इस दौरान सफल हो सकती हैं. शादीशुदा जातकों का जीवन सुखमय रहने वाला है. निवेश से इस दौरान लाभ मिल सकता है.