इलेक्ट्रिक कार सी 40 रीचार्ज लॉन्च, ये है कीमत 

2 Min Read

ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी वोल्वो कार्स इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार सी 40 रीचार्ज को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरु हो चुकी है । कार की कीमत 61.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। वोल्वो एक्ससी40 रीचार्ज के बाद वोल्वो सी 40 रीचार्ज कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। वोल्वो सी 40 रीचार्ज एक्ससी40 रीचार्ज पर ही बेस्ड है।

ये भी पढ़ें….

माफिया ब्रदर्स के जुल्मों की दास्ताँ आने लगी सामने, सबसे ज्यादा मुसलमानों को बनाया निशाना, नाबालिग का अपहरण कर रात भर किया था दुष्कर्म, जमीन की खातिर सबसे ज्यादा हत्याएं

वोल्वो सी40 रीचार्ज ईवी में ड्यूल मोटर सेटअप यानि एक एक्सेल पर एक मोटर सेटअप मिलता है, जिसे 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से जोड़ा गया है। कंपनी की ओर से सिंगल चार्ज पर 530 किमी तक की रेंज का दावा किया जा रहा है। 150केडब्ल्यू के फास्ट चार्जर इस इलेक्ट्रिक कार को 27 मिनट में ही 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।वोल्वो सी 40 रीचार्ज ईवी 90 इंच का पोर्ट्रेट स्टाइल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,एप्पल कार प्ले/एंड्राइड ऑटो, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में किया ईवी 6 और हयूदै आयोनिक 5 को टक्कर देगी। वहीं इसमें ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर 408 एचपी की अधिकतम पावर और 660 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वोल्वो सी 40 रीचार्ज केवल 4.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version