नई दिल्ली । हम आपको आज ऐसी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जिसका माइलेज जानकर आप हैचबैक खरीदने का प्लान कैंसिल कर देंगे। दरअसल, हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा के बारे में जिसमें 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का बेजोड़ माइलेज मिल रहा है।
- ये भी पढ़ें …..इलेक्ट्रिक कार सी 40 रीचार्ज लॉन्च, ये है कीमत
इस एसयूवी को कंपनी ने माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन में पेश किया है जो अपनी माइलेज के दम हर महीने 8-9 हजार यूनिट्स बिक रही है। मारुति ने ग्रैंड विटारा को 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है, जबकि माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके मैनुअल वैरिएंट में ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी मिलता है।
कंपनी ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट में 19-21 किलोमीटर प्रति लीटर और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 27.97 किलोमीटर की माइलेज मिलने का दावा करती है, जो कि अराई द्वारा प्रमाणित है। यह देश की सबसे फ्यूल एफिसिएंट यानी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी बन गई है। आज के समय में गाड़ियों की कीमत बेतहाशा बढ़ गई हैं। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल की कीमत भी 100 रुपये के पार चली गई है। ऐसे में बड़ी गाड़ियों में कम माइलेज के चलते ग्राहक पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। ज्यादातर देखा जाता है कि एसयूवी गाड़ियां डिजाइन और पॉवर में तो दमदार होती हैं लेकिन उनमें माइलेज बेहद कम मिलता है।
कई लोग इसी वजह से छोटी गाड़ियां खरीदते हैं जिनमें पॉवर और फीचर्स तो कम मिलते हैं लेकिन माइलेज जबर्दस्त होती है। देखा जाए तो लोग माइलेज के लिए बढ़िया डिजाइन वाली गाड़ियों को भी कंप्रोमाइज कर रहे हैं। आपको बता दें कि अब कई ऐसी एसयूवी गाड़ियां भी आने लगी हैं जो हैचबैक से भी ज्यादा माइलेज दे रही हैं। इस वजह से अब आप एक बड़ी गाड़ी खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं और आपको माइलेज से भी कंप्रोमाइज नहीं करना पड़ेगा।