देश में 10 साल में बैंक ब्रांच बढ़ी ले‎किन कर्मचारी घटे

2 Min Read

नई ‎दिल्ली। देश में बैंकों की ब्रांच की संख्या में इजाफा हो गया है ले‎किन इनके कर्मचा‎रियों की संख्या में कमी आई है। ‎पिछले 10 सालों में बैंकों की ब्रांच में एक चौथाई की बढ़ोतरी देखी गई है ले‎किन इनमें कर्मचा‎रियों की संखा में 30 प्र‎तिशत तक की कमी देखी गई है। इसकी मुख्य बजह यह बताई जा रही है ‎कि बैंकों में जो कर्मचारी ‎रिटायर्ड हो रहे हैं, उनके स्थान पर सरकार नए कर्मचा‎रियों की भर्ती नहीं कर रही है।

यही कारण है ‎कि देश में बैंकों की ब्रांच बढ़ने के ‎हिसाब से कर्मचा‎रियों की संख्या में ‎‎गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2010 और 2021 के बीच क्लर्क जैसे स्टाफ घटे जब‎कि अ‎धिका‎रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। बैंकों मे 2005 में क्लर्क और अन्य कर्मचा‎‎रियों की कुल संख्या 63 प्र‎तिशत थी। वर्ष 2010 तक घटकर 55 प्र‎तिशत और 2021 तक 30 प्र‎तिशत रह गई है

। ये बैं‎किंग इंडस्ट्री का आंकड़ा है ले‎किन ज्यादातर बैं‎किंग स‎र्विसज ‎डि‎जिटल होने के चलते सरकारी बैंकों में यह ‎गिरावट तेज हो रही है। ‎दिलचस्प बात यह है ‎कि 2015 में ‎वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों से कहा था ‎‎‎कि वे कई व‎रिष्ठ अ‎धिका‎रियों के जल्द ‎रिटायर होने को देखते हुए ‎निचले स्तर के कर्मचा‎रियों को योग्यता के आधार पर प्रमोशन देने पर ‎विचार करे।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version