GST काउं‎सिल की बैठक 17 दिसंबर को, बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने पर चर्चा संभव

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक 17 दिसंबर को आयो‎जित होगी। उल्लेखनीय है कि 47वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में हुई थी। जीएसटी काउंसिल ने ट्विटर पर लिखा है ‎कि जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक 17 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी।

बैठक में कसीनो ऑनलाइन गेमिंग और घुड़दौड़ पर जीएसटी लगाने और जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल की स्थापना पर राज्य के वित्त मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट पर चर्चा होगी। इसके अलावा जीएसटी कानून के कुछ प्रोविजन को अपराध की श्रेणी से बाहर करने को लेकर अधिकारियों की समिति की एक रिपोर्ट पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है।

See also  अदाणी को बड़ी राहत, अमेरिकी आरोप के मामले में अब US कांग्रेस का मिला साथ

गौरतलब है ‎कि केंद्र सरकार ने राज्यों को जीएसटी मुआवजा के रूप में 17000 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार ने कहा कि उसने अप्रैल-जून 2022 की अवधि के लिए देय जीएसटी मुआवजे के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 17000 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस प्रकार चालू वित्त वर्ष में अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 115662 करोड़ रुपए जीएसटी मुआवजा दिया जा चुका है।

See also  बैंकों के 46% जमा धन ही सुरक्षित है, रिजर्व बैंक की रिपोर्ट खुलासा करती है
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment