Highest Mileage Cars: जबरदस्त माइलेज वाली कार चाहिए, तो यहां देख लीजिए लिस्ट, कीमत में भी हैं सभी किफायती

Manisha singh
2 Min Read

नई दिल्ली: Highest Mileage Cars : आज के समय जब भी कोई कार खरीदने जाता है तो वह सबसे माइलेज चेक करता है। दरअसल चाहे कार पेट्रोल वाली, डीजल वाली या सीएनजी वाली हो। हर किसी को चलाने में खर्चा आता है। यही वजह है कि लोग सोचते हैं कि ऐसी कोई कार मिल जाए जिसमें जबरदस्त माइलेज मिलता हो। इससे कम खर्चे में कार को चलाया जा सकता है। वैसे अगर आप बेस्ट माइलेज वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको ARAI सर्टिफाइड बेस्ट माइलेज सीएनजी कारों के बारे में बताते हैं।

See also  बीआईएस को लेकर जूता उद्यमियों को मिली बड़ी राहत

मारुती सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR) लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस हैचबैक कार में 32.52 किमी/किग्रा का ARAI सर्टिफाइड माइलेज मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.83 लाख रुपये है।

इस कड़ी में दूसरी बेस्ट सीएनजी कार मारुति ऑल्टो आती है। इसमें 31.59 किमी/ग्राम का ARAI सर्टिफाइड माइलेज मिलता है। आप इस कार को 4.76 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

इस बेस्ट माइलेज वाली कार में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो आती है। इसमें 31.2 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है। इस कार को खरीदने के लिए 5.11 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत देनी होगी।

See also  नई हुंडई अल्काजार: फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, बुकिंग शुरू, Scorpio N, XUV 700, MG Hector को देगी कड़ी चुनौती

हम जिस अगली कार की बात करने जा रहे हैं उसका नाम मारुती सेलेरियो है। इसमें 30.47 किमी/किग्रा का ARAI सर्टिफाइड माइलेज मिलता है। इसकी शुरूआती कीमत 5.95 लाख एक्स-शोरूम है।

सबसे आखिरी में आती है हुंडई सेंट्रो। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। इसमें 30.48 किमी/किग्रा का ARAI सर्टिफाइड माइलेज मिलता है।

See also  बजट से पहले कई राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment