नई दिल्ली । वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रविवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 83.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रू़ड 86.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं।
गुरुग्राम में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 96.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा जयपुर में पेट्रोल 47 पैसे गिरकर 108.43 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। इन दोनों शहरों में डीजल की कीमत क्रमश: 89.72 और 93.67 रुपए प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपए और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 97.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपए और डीजल 89.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।