नई दिल्ली। स्वदेशी कंपनी महिंद्रा अब अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी थार का 5 डोर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस वेरिएंट को कंपनी ऑटो एक्सपो के दौरान ही शोकेस कर सकती है।अभी थार का 3 डोर वेरिएंट ही मार्केट में अवेलेबल है।ये पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है।इसकी कीमत 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है।
बताया जा रहा है कि कंपनी नए 5 डोर वेरिएंट के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी।अभी आ रहे 2.0 लीटर एम स्टेलियॉन टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर एम हॉक टर्बो डीजल इंजन ही इसमें भी देखने को मिलेगा।इसकी पेट्रोल यूनिट की बात की जाए तो ये 152 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।वहीं डीजल में ये 132 बीएचपी पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।नई 5 डोर में भी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा।नई थार में ज्यादा ज्यादा स्पेस देखने को मिलेगा, साथ ही थार की कम बूट स्पेस की समस्या भी इसमें सॉल्व हो जाएगी।
हालांकि ये भी 5 सीटर होगी।पहले कंपनी ने 7 सीटर की चर्चा भी छेड़ी थी लेकिन बाद में इस पर विराम लग गया।वहीं महिंद्रा थार के नए वेरिएंट की बात की जाए तो इसके फीचर्स भी कुछ अलग होंगे।इसमें इंटीरियर में काफी बदलाव की बात की जा रही है।इसमें काफी कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे।इंफोटेनमेंट सिस्टम भी इंप्रूव्ड होगा।वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे फीचर्स खास होंगे।वहीं कार 6 कलर ऑप्शन भी होंगे।