नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया है। 27 अगस्त से लागू होने वाले इस 50% टैरिफ के कारण, मंगलवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) धड़ाम हो गए। इस तेज गिरावट ने निवेशकों को सकते में डाल दिया है।
क्या है टैरिफ का गणित?
ट्रंप प्रशासन ने पहले ही भारत से होने वाले आयात पर 25% का टैरिफ लगाया हुआ था। इसके बाद, भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने के फैसले के जवाब में, ट्रंप ने 25% का अतिरिक्त टैरिफ और लगाने की घोषणा की थी। यह नया टैरिफ आज, 27 अगस्त से प्रभावी हो गया है, जिससे भारत पर कुल टैरिफ बढ़कर 50% हो गया है। इस आर्थिक दबाव ने बाजार को बुरी तरह से हिला दिया है।
बाजार खुलते ही लगी जोरदार गिरावट
मंगलवार सुबह शेयर बाजार की शुरुआत निराशाजनक रही।
- BSE Sensex: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 81,635.91 की तुलना में 629 अंक से अधिक टूटकर 80,947 के स्तर पर आ गया।
- NSE Nifty: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अपने पिछले बंद 24,967.75 के मुकाबले 200 अंक से ज्यादा फिसलकर 24,763 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया।
ताश के पत्तों की तरह बिखरे दिग्गज शेयर
ट्रंप के टैरिफ से सहमे बाजार में अचानक आई इस तेज गिरावट से कई दिग्गज कंपनियों के शेयर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
लार्जकैप कैटेगरी:
- Sunpharma Share: 2.56% की गिरावट
- Adani Ports Share: 1.80% की गिरावट
- Tata Steel Share: 1.60% की गिरावट
- Tata Motors Share: 1.10% की गिरावट
मिडकैप कैटेगरी:
- PEL Share: 2.82% की गिरावट
- Emcure Share: 2.65% की गिरावट
- Bharat Forge Share: 2.54% की गिरावट
- Mazgaon Dock Share: 2.48% की गिरावट
स्मॉलकैप कैटेगरी:
- KITEX Share: 4.99% की गिरावट
- Praveg Share: 4.80% की गिरावट
कुल मिलाकर, शुरुआती कारोबार में 1207 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ खुले, जबकि केवल 1036 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 151 कंपनियों के स्टॉक में कोई खास बदलाव नहीं आया।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक दबाव और अमेरिकी टैरिफ जैसे कारक बाजार की अस्थिरता को बढ़ा रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
