सींगना आलू फार्म से चोरी छिपे बेचा जा रहा आलू , बोरियों पर लगी उत्तर प्रदेश सरकार की मार्का

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा। सींगना स्थित उद्यान विभाग के आलू फार्म से चोरी छिपे आलू बेचे जाने का मामला सामने आया है। आगरा के कस्बा रूंनकता क्षेत्र के सींगना गांव के पास स्थित उद्यान विभाग की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि पर अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र बनाया जा रहा है। यहां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आलू का बीज पैदा किया जाता है और विभाग द्वारा बोली लगाकर आलू की बिक्री की जाती है।
इस समय आलू की खुदाई चल रही है और आरोप है, कि फार्म के इंचार्ज की मिलीभगत से खुदाई के समय ही चोरी छिपे आलू बेचा जा रहा है। शनिवार शाम करीब आठ बजे आलू फार्म से मैक्स गाड़ी में आलू के 25 कट्टे लाद कर रुनकता स्थित पेट्रोल पंप पर उतारे गए। पंप पर मौजूद लोगों ने बताया कि मैक्स गाड़ी के साथ आलू फार्म का इंचार्ज भी आया था, और उसी ने कट्टे उतरवाए थे। आलू उत्तर प्रदेश सरकार के मार्का लगी हुई बोरियों में भरा हुआ था।

See also  उत्तर भारत में देखा गया सीजन का सबसे घना कोहरा, अब तक बरसात नहीं होने से गंभीर हुई समस्या

मामले की जांच:
इस घटना के बाद उद्यान विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग के उप निदेशक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है:

 क्या आलू फार्म में सुरक्षा व्यवस्था इतनी लचर है कि चोरी छिपे आलू बेचा जा सकता है?

 क्या विभाग के अधिकारियों को इस चोरी की जानकारी थी?

 क्या आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी?

.यह घटना किसानों के लिए भी चिंता का विषय है।यदि सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले बीज की चोरी हो रही है तो यह किसानों के हित में नहीं है।

See also  Aligarh News: महिला चलती ट्रेन से गिरी तभी देवदूत बनकर आरक्षी ने बचाया

See also  साहब... लेखपाल काम करने के मांग रहा 15000 रिश्वत, 5000 रु देने के बाद भी नहीं कर रहा काम, न्याय करो
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.