किरावली।थाना किरावली पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर गांजा तस्कर को दबोचा है। पुलिस ने मौके से 4 किलो गांजा, नगदी और गांजा तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
बताया जाता है कि थाना किरावली पुलिस द्वारा संदिग्धों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रुकवाया। मोटरसाइकिल सवार की तलाशी लेने पर उसके पास से 4 किलो गांजा और नगदी बरामद हुई। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महमूद शाह पुत्र मौ. शमीम बताया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गांजा तस्करी का काम करता है। वह गांजा को खरीदकर आसपास के क्षेत्रों में बेचता है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।