50 हजार का इनामी अपराधी क्राइम ब्रांच पुलिस की गिरफ्त में

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

गाजियाबाद | पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी फहीम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है | जनपद हापुड़ निवासी फहीम गैंगस्टर में वांछित था | गिरफ्तार किया गया अभियुक्त फहीम कई अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक गैंग चलाता था | जिसके माध्यम से वह दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग एवं नगदी की लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था | इसके लिए गिरोह के सभी सदस्य हाई स्पीड बाइकों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में चक्कर लगाते थे और मौका देखकर लोगों को शिकार बनाया जाता था | इस दौरान लूटी गई चैन और अन्य ज्वेलरी को बेचने के लिए इन्होंने दीपक नामक एक व्यक्ति के साथ सांठगांठ की थी, जो हापुड़ में ज्वेलरी की एक दुकान पर कार्य करता था | जिसके माध्यम से इनको नगद रुपए की प्राप्ति होती थी और गिरोह के सभी आपस में बांट लेते थे | गैंगस्टर का मुकदमा लगने के बाद फहीम हापुड़ जिले से बाहर एनसीआर के विभिन्न जिलों में नाम बदलकर अपनी गतिविधियों को संचालित करता था |

See also  सड़क सुरक्षा माह में बेहतर काम करने वालों को मिली प्रशंसा

उपरोक्त घटना के संबंध में एसीपी क्राइम की बाइट

इस संदर्भ में जब एसीपी क्राइम पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमों का गठन हो गया है और जल्द ही अन्य अभियुक्त भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे |

See also  Rape: मौलवी भूत-प्रेत से छुटकारे के नाम पर नाबालिग से करता रहा बलात्कार , गिरफ्तार
Share This Article
Leave a comment