आगरा। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत आवास विकास सेक्टर 3 पानी की टंकी के पास पुलिस मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार देकर एसएन मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों की सूचना मिलने पर थाना जगदीशपुरा पुलिस ने आवास विकास सेक्टर 3 पानी की टंकी के पास घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मार दी।
घायल बदमाश की पहचान राजेश पुत्र कैलाश निवासी नगला नंदा धनौली मलपुरा के रूप में हुई है। अन्य दो बदमाश सोनू पुत्र प्रेम प्रकाश और लाल उर्फ सुभाष पुत्र बल्केश्वर सिंह निवासी धनौली मलपुरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों से एक नाजायज तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और आवास विकास सेक्टर 3 के मकान में हुई चोरी की घटना में गया हुआ मोबाइल बरामद हुआ है। घटना में प्रयुक्त औजार हथोड़ा, पेचकस, प्लास, तार काटने के लिए कटर आदि भी बरामद हुए हैं।
अभियुक्त से बरामद मोबाइल और औजार थाना जगदीशपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 664/23 अंतर्गत धारा 394,457,411 आईपीसी से संबंधित है।
घटना के उपरांत भी अभियुक्त गणों के द्वारा व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के द्वारा पीड़ित परिवार को धमकियां दी जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धमकी देने की धारा में भी मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य मामलों में भी उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।