आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय कर्मचारी को पीटने का मामला तूल पकड़ रहा है। थाना प्रभारी हरी पर्वत पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लग रहा है, जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ये था पूरा मामला
लॉ की मार्कशीट बनवाने पहुंचे युवक की यूनिवर्सिटी कर्मचारी से कहासुनी हुई। बात बढ़ती गई और हाथापाई पर आ गई। युवक ने फ़ोन पर अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने साथियों को दी। युवक के साथी यूनिवर्सिटी पहुंच गए और यूनिवर्सिटी कर्मचारी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की कैसे कर्मचारी खुद को बचाने की भाग रहा है।
किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दोनों ओर से ठना हरीपर्वत में तहरीर दी गई। पर एक पक्षिये कारवाही करते हुए हरीपर्वत इंस्पेक्टर ने यूनिवर्सिटी कर्मचारी को ही दोषी करार दे दिया। औऱ कर्मचारियों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया था।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर की घटना निंदा की
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया।
- उन्होंने ट्वीट में कहा, “यह बर्बरता है।”
ये हुई कार्रवाई:
- विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है।
- थाना प्रभारी हरी पर्वत को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
विश्व विद्यालय कर्मचारी द्वारा दी गई तहरीर