ABVP कार्यकर्ताओं की गुंडई, पुलिस ने की एक तरफ़ा कारवाही, यूनिवर्सिटी कर्मचारियों में रोष

admin
2 Min Read

आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय कर्मचारी को पीटने का मामला तूल पकड़ रहा है। थाना प्रभारी हरी पर्वत पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लग रहा है, जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।

ये था पूरा मामला

लॉ की मार्कशीट बनवाने पहुंचे युवक की यूनिवर्सिटी कर्मचारी से कहासुनी हुई। बात बढ़ती गई और हाथापाई पर आ गई। युवक ने फ़ोन पर अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने साथियों को दी। युवक के साथी यूनिवर्सिटी पहुंच गए और यूनिवर्सिटी कर्मचारी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की कैसे कर्मचारी खुद को बचाने की भाग रहा है।

See also  Firozabad News : पुरानी रंजिश के चलते युवक को फावड़ा से प्रहार कर किया लहूलुहांन

किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दोनों ओर से ठना हरीपर्वत में तहरीर दी गई। पर एक पक्षिये कारवाही करते हुए हरीपर्वत इंस्पेक्टर ने यूनिवर्सिटी कर्मचारी को ही दोषी करार दे दिया। औऱ कर्मचारियों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया था।

 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर की घटना  निंदा की

1 51 ABVP कार्यकर्ताओं की गुंडई, पुलिस ने की एक तरफ़ा कारवाही, यूनिवर्सिटी कर्मचारियों में रोष

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया।
  • उन्होंने ट्वीट में कहा, “यह बर्बरता है।”

ये हुई कार्रवाई:

  • विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है।
  • थाना प्रभारी हरी पर्वत को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
See also  नौकरियों का अवसर: रोजगार मेले से बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका

1 233 ABVP कार्यकर्ताओं की गुंडई, पुलिस ने की एक तरफ़ा कारवाही, यूनिवर्सिटी कर्मचारियों में रोष

2 59 ABVP कार्यकर्ताओं की गुंडई, पुलिस ने की एक तरफ़ा कारवाही, यूनिवर्सिटी कर्मचारियों में रोष

विश्व विद्यालय कर्मचारी द्वारा दी गई तहरीर

1 52 ABVP कार्यकर्ताओं की गुंडई, पुलिस ने की एक तरफ़ा कारवाही, यूनिवर्सिटी कर्मचारियों में रोष

 

See also  ताज महोत्सव में द आगरा ताज कार रैली: रफ्तार का रोमांच, 24-25 फरवरी
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.